Wednesday 17 May 2017

ब्लश से चेहरा कैसे निखारें

ब्लश Elegance Ideas within hindi का एक महत्त्व पूर्ण हिस्सा है। जानिए इसके बारे में सब कुछ।

ब्लश चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के काम आता है। इसके उपयोग से चेहरे का शेप सुधारा जा सकता है। चेहरे के असंतुलन को ठीक किया जा

सकता है जैसे चाहे तो नाक की चौड़ाई कम या ज्यादा दिखाई जा सकती है। चेहरे को गोल या लम्बा दिखाया जा सकता है। इसके अलावा

चेहरे कॉम्लेक्शन को उत्साही बनाया जा सकता है। चेहरे में एक नयी जान आ जाती है।.
ब्लश क्रीम, जेल या पाउडर के रूप में मिलता है। क्रीम और जेल चेहरे पर ज्यादा देर टिकते है। ओइली स्किन के लिए पाउडर या जेल ब्लश

और ड्राई स्किन के लिए क्रीम ब्लश यूज़ करना चाहिए। पाउडर ब्लश में अधिक शेड्स मिलते है। फाउंडेशन के बाद Dry लगाया जाता है।

क्रीम और जेल ब्लश किसी भी तरह के फाउंडेशन के बाद लगा सकते है लेकिन फेस पाउडर लगाने के बाद पाउडर ब्लश ही लगा सकते

है।

ब्लश के शेड्स – tones associated with dry

Dry कई शेड्स में मिलता है । आपको आपके कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से लाइट, मीडियम, या डार्क में चुनाव करना चाहिए.
इसके अलावा आप चेहरे को कैसा लुक देना चाहते है उस पर शेड का चुनाव निर्भर करता है। यदि आप चेहरे पर फ्रेशनेस और ग्लो दिखाना

चाहते है तो कूल शेड्स में से शेड चुनना चाहिए। इसमें गेहुएँ स्किन कलर के लिए कूल बेरीज या प्लम शेड सही रहता है। लेकिन इसके साथ

लिपस्टिक का कलर ब्राउन या ऑरेंज नहीं होना चाहिए।

वार्म कलर शेड्स गालों की रूपरेखा दर्शाने में काम आते है । इसमें गेहुएँ कलर की स्किन के लिए बर्न्ट ऑरेंज सही रहता है। स्किन के हिसाब

से ही कलर का चुनाव करना चाहिए ।

कुछ शेड्स कॉमन होते है जिन्हें युनिवर्सल कहा जाता है । इन्हें किसी भी तरह के कॉम्लेक्शन के लिए यूज़ किया जा सकता है। फेयर स्किन

के लिए पीची, गेहुएँ कलर के लिए रोज़वुड और डार्क स्किन के लिए रेड सही रहता है ।

ब्लश लगाने का तरीका – dry kaise lagayen

ब्लश लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का ब्रश ही यूज़ करना चाहिए तभी सही से लगेगा। सस्ते, छोटे व हल्के ब्रश या पाउडर पफ से Dry ढ़ंग

से नहीं लग पाता ।
Dry कम लगाने से शुरू करना चाहिए। कम का ज्यादा कर सकते है लेकिन ज्यादा लग गया तो कम करना मुश्किल हो जायेगा ।.
ब्लश हमेशा गाल के आँख के पास वाले उभार पर लगाया जाता है न की गाल फुलाने पर निकले गाल वाली जगह। सही जगह Dry लगाने

के लिए सिटी बजाते है वैसे होठ बाहर निकालिये, इससे गाल की सही जगह का पता चल जायेगा वही पर हलके हाथ से ब्रश लगाइए ।

यदि क्रीम या जेल ब्लश का यूज़ कर रहे है तो डॉट में लगाइए फिर थोडा फैला दीजिये किनारों पर मिक्स कर दीजिये। ब्रश को हमेशा

नाक की तरफ और कान की तरफ चलाइये ।

ब्लश नाक से नीचे नहीं लगना चाहिए और आँख के बाहरी किनारे की दूरी नाक से दूरी से कम होनी चाहिए ।

आखरी में पारदर्शी पाउडर से Dry को सेट करके नया एकसार लुक दे देना चाहिए ।



No comments:

Post a Comment

टोन्सिल की परेशानी दूर करने के उपाय

टॉन्सिल की परेशानी एक आम समस्या हैं और ये कभी न कभी सबको होता है। वैसे तो टोन्सिल की परेशानी किसी भी उम्र में हो सकती है परन्तु बचपन म...

Popular