Wednesday 17 May 2017

हेयर मास्क कैसे बनायें हेयर स्पा के लिए

हेयर मास्क हेयर स्पा के समय लगाया जाने वाला पैक होता है। हेयर मास्क लगाने से पहले हेयर स्पा में ऑइल मसाज की जाती है फिर

शैम्पू किया जाता है। उसके बाद Locks Cover up लगाया जाता है। जानिये घर पर हेयर स्पा करने का तरीका। इससे बाल सॉफ़्ट, शाइनी और

सिल्की हो जाते है। अलग अलग प्रकार के बालों के लिए अलग प्रकार का हेयर मास्क चाहिए होते है। बालों के हिसाब से सही प्रकार का

Locks Cover up यूज़ करने से ही अच्छे परिणाम मिलते है। इन्हें हर पंद्रह दिन में दुबारा लगाना चाहिए।

हेयर मास्क को लगभग आधा पौन घण्टे बालों पर लगा कर रखना चाहिए। ताकि बालों को Locks Cover up में मौजूद लाभदायक पोषक तत्व

मिल सके। इसके बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धोना चाहिए। बालों को तेज केमिकल वाले सौन्दर्य प्रसाधन, धूल, मिट्टी, तेज धूप, आदि से

बचाना चाहिए। नीचे बताये गए तरीकों से Locks Cover up बना कर यूज़ करने पर बालों में सुखद बदलाव देखने को मिल सकता है। यदि किसी

चीज से एलर्जी हो तो वो यूज़ ना करें। जानिए किस प्रकार के बालों के लिए कौनसा Locks Cover up उचित रहता है।

रूखे और डल बालों के लिए हेयर मास्क

बनाना एग हेयर मास्क

पका हुआ केला – एक

शहद – दो चम्मच
ऑलिव ऑइल – दो चम्मच

अंडे – दो

शहद, ऑलिव ऑइल या नारियल का तेल और केला डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसमें एक अंडा मिला लें। इसे अपने बालों में अच्छे से

लगाकर आधा घंटे रखें फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। जो लोग अंडा न लेना चाहें वो बाकि तीनो लगाएं।.
मेयोनीज़ Locks Cover up


मेयोनीज़ – आधा चम्मच

दही – एक चम्मच

अंडा – एक

तीनो को मिक्स करके बालों में लगा लें। आधा घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।

हिबिस्कस फ्रेश फ्लावर हेयर मास्क

गुड़हल के पिसे ताजा फूल – दो चम्मच
नारियल का दूध – आधा कप

अरण्डी का तेल – एक चम्मच

सब को मिलकर बालों में लगा लें। आधा घंटे बाद माइल्ड शैम्पू करके पानी से धो लें।

ग्लिसरीन हनी हेयर मास्क

ग्लिसरीन – एक चम्मच

शहद – एक चम्मच

नारियल तेल – एक चम्मच

केला – एक

नींबू का रस – एक चम्मच
तिल का तेल – एक चम्मच

सबको मिलाकर जड़ से सिरे तक लगा लें। आधा घंटे बाद माइल्ड शेम्पू करके धो लें।

Aloe Observara Locks Cover up


एलो वेरा पल्प – 3 चम्मच

ओलिव ऑइल – four चम्मच

दूध – आधा कप

गुड़हल का जैल – एक चम्मच
सबको मिलकर आधा घंटा रखें। फिर माइल्ड शैम्पू कर लें।

ऑइली बालों के लिए हेयर मास्क

एप्पल सिडार विनेगर हेयर मास्क

एप्पल सिडार सिरका – एक चम्मच

एलो वेरा पल्प – 3 चम्मच

शहद – two चम्मच

तीनो को मिलाकर बालों में लगाएं। २० मिनट बाद माइल्ड शैम्पू करके धो लें।

ऑरेंज कर्ड हेयर मास्क
दही – दो चम्मच

ऑरेंज जूस – चार चम्मच

अंडा – एक

नारियल तेल – एक चम्मच

नींबू का रस – दो चम्मच

इन सबको मिलाकर आधा घंटे रखें। फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।


डैमेज व दो मुहें बालों के लिए

दाना मेथी हेयर मास्क


भीगी मेथी का पेस्ट – एक चम्मच

शहद – दो चम्मच

एलो वेरा जेल – तीन चम्मच

नारियल का तेल – तीन चम्मच




सबको मिलाकर आधा घंटे रखें। माइल्ड शेम्पू कर लें।
विटामिन “E” हेयर मास्क

विटामिन ” At the ” कैप्सुल – दो पीस

गुड़हल का जैल – दो चम्मच

एलो वेरा जैल – दो चम्मच

ऑलिव ऑइल – एक चम्मच
सबको मिलाकर लगाएं। आधा घंटे बाद माइल्ड शैम्पू करें।

कुकुम्बर हेयर मास्क

कुकुम्बर पेस्ट – चार चम्मच

नारियल का तेल – एक चम्मच

अरण्डी का तेल – एक चम्मच

बादाम का तेल – एक चम्मच

नींबू का रस – आधा चम्मच

इन सबको बालों में जड़ से सिरे लगाकर आधा घंटा रखें। फिर माइल्ड शैम्पू कर लें।

डेंड्रफ के लिए

लेमन कर्ड हेयर मास्क

दही – आधा कप

नींबू का रस – एक चम्मच

गुड़हल के ताजा पत्ते पिसे हुए – चार चम्मच

नारियल तेल – दो चम्मच

सबको मिलाकर आधा घंटे के लिए बालों में लगाकर माइल्ड शैम्पू करके धो लें।

नीम पुदिना हेयर मास्क

नीम की पत्ती का पेस्ट – दो चम्मच

पोधिने की पत्ती का पेस्ट – दो चम्मच

नींबू का रस – दो चम्मच

दही – चार चम्मच

बादाम का तेल – एक चम्मच

इन सबको मिलाकर आधा घंटे लगाने के बाद माइल्ड शेम्पू कर लें।

No comments:

Post a Comment

टोन्सिल की परेशानी दूर करने के उपाय

टॉन्सिल की परेशानी एक आम समस्या हैं और ये कभी न कभी सबको होता है। वैसे तो टोन्सिल की परेशानी किसी भी उम्र में हो सकती है परन्तु बचपन म...

Popular