Wednesday 17 May 2017

दाग धब्बे झाइयाँ मिटाने के उपाय

दाग धब्बे व झाइयाँ ( Dag Dhabbe Jhaiya ) चेहरे की ख़ूबसूरती ( Encounter elegance ) बिगाड़ कर रख देते है। चेहरे पर दाग या धब्बे होने

के कई कारण हो सकते है। जिसमे मेलेनिन का अधिक बनना, धूप में अधिक देर रहना, हार्मोन की गड़बड़ी, गर्भावस्था, कुछ विशेष दवाएं,

विटामिन की कमी, नींद की कमी, टेंशन आदि शामिल है। इन दाग धब्बों के कारण शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। आत्म विश्वास कम होने

लगता है।.
इसलिए जरुरी है की जहाँ तक संभव हो चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों व झाइयों ( Jhaiya ) से चेहरे को बचाया जाये। ये बहुत मुश्किल काम

नहीं है। ना ही इसके लिए आपको महंगी क्रीम लगाने की जरुरत है। इसके लिए सिर्फ थोडा सतर्क रहकर चेहरे की देखभाल की जानी चाहिए।

चेहरे को धुल-मिटटी व धूप से बचाना चाहिए। पौष्टिक भोजन, फल, मेवे, जूस आदि लेने चाहिए तथा कुछ आसान से घरेलु नुस्खे gharelu

nuskhe with regard to dag dhabbe jhaiya अपनाये जाने चाहिए। इन घरेलु देसी नुस्खों skincare ideas hindi का इस्तेमाल करके चेहरे की

ख़ूबसूरती elegance कायम रखी जा सकती है।
दाग व झाइयाँ मिटाने के घरेलु नुस्खे – Gharelu Nuuskhe With regard to Jhaiya
कृपया ध्यान दें: किसी भी लाल रंग से लिखे शब्द पर क्लिक करके उसके बारे में विस्तार से जानें।

नियमित रूप से इन आसान skincare ideas within hindi खूबसूरत बनाने और झाइयाँ व दाग धब्बे दूर करने के तरीके Jhaiya doorway

karne ke tareeke का उपयोग कीजिये और गोरी चमकदार मुलायम स्किन का आनंद लीजिए।

— आधा चम्मच तुलसी का रस और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर पांच मिनट लगाकर रखे फिर धो लें। सुबह शाम लगाये।

झाइयाँ और दाग धब्बे ( dag dhabbe jhaiya ) मिट जायेंगे और चेहरे की सुन्दरता ( elegance ) बढ़ेगी।

— तुलसी, नीम व बेर के दस-दस पत्ते दो चम्मच दही के साथ पीसकर चेहरे पर लगा ले। दस मिनट बाद धो लें। चेहरा चमक कर गोरा

( gora ) हो जायेगा। इससे acne भी ठीक होती है और झुर्रिया से भी बचाव होता है।

— संतरे के सूखे छिलके का पाउडर, बेसन, हल्दी, मुल्तानी मिटटी, चन्दन का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट

से हलके हाथ से साबुन की तरह चेहरे पर मालिश करके धो लें। झाइयों ( jhaiya ) के लिए ये बहुत उत्तम उपाय है।

— पांच बादाम रात को भिगो दें, दूसरे दिन छिलका हटा कर बिलकुल बारीक पीस लें। अब इसे 50 ml गुलाब जल में डाल दें। दस बूँद चन्दन का इत्र भी इसमें मिला दें। इस मिश्रण को दिन मे तीन बार चेहरे पर जहाँ भी धब्बे या झाई है वहाँ लगाये। दाग धब्बे, झाई व

chehre ke dag दूर हो जायेंगे। इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर दाग हटाने के लिए लगाया जा सकता है।

— सेब ( apple company ) का गूदा, चन्दन पाउडर, बेसन व हल्दी मिक्स करके चेहरे पर हलके हाथ से मालिश करके धो लें। चेहरे से हर प्रकार के

दाग धब्बे ( dag dhabbe ) दूर होंगे।

— पके हुए पपीते ( papite ) का गूदा मसल कर चेहरे पर दस मिनट तक लगा कर रखें फिर धो लें। दाग ( dag ) मिटेंगे और चेहरा एकसार होगा।

— आधा चम्मच शहद, एक चुटकी नमक, दस बूँद सिरका मिलाकर चहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। दस मिनट बाद धो लें। ये प्रयोग

करने से एक सप्ताह में झाइयाँ ( jhaiya ) मिट जाएँगी।

— एक चम्मच जौ का आटा, दो चम्मच दूध व आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद ठन्डे पानी से धो लें।
ये एक बहुत अच्छा gora develop ka upay है।

— टमाटर का गूदा चेहरे के दाग धब्बों ( dag dhabbe ) पर घिसने से चेहरा निखर जाता है।

— खरबूजे के बीज और छिलकों को पीसकर लगाने से मुहासे ( acne )और झाइयाँ ( jhaiya ) ठीक होते है।

— उड़द मोगर का पाउडर, ग्लिसरीन, गुलाबजल और बादाम रोगन मिलाकर लगाने से चेहरा कोमल होगा व झाइयाँ दूर होंगी।

— पांच बादाम भिगोकर छिलका निकले हुए, एक चम्मच चिरोंजी, आधी टिकिया कपूर, आधा चम्मच सरसों के दाने इन सबको

मिलाकर बिलकुल बारीक पीस लें। अब इसमें गुलाब जल डालकर लेप बना लें। रोज नहाने से आधा घंटे पहले इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे

से मलें फिर ठन्डे पानी से धो लें। चेहरे की हर प्रकार की झाइयाँ, मुंहासे, दाग, धब्बे, झुर्रिया ठीक होंगी और चेहरा चमकदार

excellent व खूबसूरत stunning बनेगा।

— पानी पर्याप्त मात्रा में पियें। इससे शरीर से विषैले तत्व निकल जाते है और चेहरे पर चमक बनी रहती है झुर्रियां नहीं पड़ती। पानी की पर्याप्त

मात्रा कितनी होती है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।.

1 comment:

  1. Top 10 baccarat games in South Africa | FEBCASINO
    It's one of the few games that you 바카라 사이트 can play in online casino and the worrione gambling industry is extremely well structured. The 1xbet korean games are

    ReplyDelete

टोन्सिल की परेशानी दूर करने के उपाय

टॉन्सिल की परेशानी एक आम समस्या हैं और ये कभी न कभी सबको होता है। वैसे तो टोन्सिल की परेशानी किसी भी उम्र में हो सकती है परन्तु बचपन म...

Popular